झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पारा शिक्षकों ने सीएम से की इंश्योरेंस और अतिरिक्त मानदेय देने की मांग - पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा रांची

रांची के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने स्वास्थ्यकर्मियों की तर्ज पर पारा शिक्षकों को भी एक महीने का अतिरिक्त मानदेय देने की मांग की है. पारा शिक्षकों ने 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस करने की मांग सीएम से की है.

para teachers demand insurance and additional honorarium from cm in ranchi
रांची: पारा शिक्षकों ने सीएम से की इंश्योरेंस और अतिरिक्त मानदेय देने की मांग

By

Published : Apr 28, 2021, 7:17 AM IST

रांची:एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने स्वास्थ्यकर्मियों की तर्ज पर पारा शिक्षकों ने 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस करने की मांग सीएम से एक बार फिर की है. राज्य के पारा शिक्षकों का तर्क है कि स्वास्थ्यकर्मियों की तरह वो भी लगातार राज्य के कई कोविड-19 सेंटर्स में ड्यूटी दे रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार और शिक्षा विभाग का इन पारा शिक्षकों की ओर ध्यान नहीं है.

इसे भी पढ़ें-शिकंजे में 3 दलालः RIMS में बेड दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का वायरल ऑडियो पर कार्रवाई

लगातार एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से ऐसे शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस करने की मांग की जा रही है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया, वहीं पारा शिक्षकों का कोई भी अधिकारी या संबंधित विभाग मनोबल भी नहीं बढ़ा रहा है. पारा शिक्षकों का कहना है कि हर दिन किसी ना किसी जिले से शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हो रही है लेकिन राज्य सरकार मौन है. सरकार अगर शिक्षक कल्याण कोष भी दे देती तो कुछ सहयोग हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details