झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा पारा शिक्षकों का आंदोलन, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी - ईटीवी भारत

झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी रांची में पारा शिक्षक संघ आंदोलनरत रहे. उन्होंने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पारा शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही है.

पारा शिक्षकों का आंदोलन

By

Published : Jul 24, 2019, 6:47 PM IST

रांची: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी बिरसा चौक के समीप विभिन्न संगठनों ने जोरदार तरीके से आंदोलन किया. इसी दौरान पारा शिक्षकों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन की कड़ी देखने को मिली.

पारा शिक्षकों का आंदोलन


पारा शिक्षक संघ ने लगातार तीसरे दिन भी आंदोलन को जारी रखते हुए, अपनी मांगों के समर्थन में जमकर हंगामा किया. बिरसा चौक के समीप विभिन्न क्षेत्रों से पारा शिक्षक जुटे और राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग के साथ, उनके लिए बनाए जा रहे नियमावली को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की मांग की है. इसके अलावा अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाने के निर्णय के विरोध में आंदोलन को जारी रखा है.


आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो पारा शिक्षक संघ अब शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details