रांची: राज्य सरकार के आदेश का अवहेलना करने वाले पारा शिक्षकों को एक माह का वेतन नहीं मिलेगा. पारा शिक्षकों ने जुलाई महीने में अपने आंदोलन के तहत बायोमैट्रिक्स उपस्थिति और ज्ञान सेतु कार्यक्रम का विरोध किया था और बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बना रहे थे. जिन पारा शिक्षकों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के तहत अपना हाजिरी नहीं बनाया है .उन पारा शिक्षकों के जुलाई महीने का वेतन विभाग ने रोक दिया है.
बायोमेट्रिक उपस्थिति और ज्ञान सेतु जैसे कार्यक्रम का विरोध
पारा शिक्षकों ने जुलाई में राज्य सरकार के खिलाफ दोबोरा आंदोलन की शुरुआत की थी. आंदोलन के प्रथम चरण में शिक्षकों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति और ज्ञान सेतु जैसे कार्यक्रम का विरोध किया था. अनट्रेंड पारा शिक्षकों के हटाने के निर्णय के कारण यह आंदोलन दोबारा शुरू किया था. इस दिशा में अब तक राज्य सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. इसे लेकर लगातार गतिरोध जारी है, जबकि राज्य सरकार के एक आदेश के तहत बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश, 225 शिक्षकों का तबादला रद्द, नई नीति के आधार पर होगा तबादला