झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंकज मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया दिल्ली, रांची पीएमएलए कोर्ट ने दिया था आदेश

अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट के आदेश पर उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया है.

Pankaj Mishra was taken to Delhi for better treatment
Pankaj Mishra was taken to Delhi for better treatment

By

Published : Jun 13, 2023, 8:32 AM IST

रांचीः अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद पंकज मिश्रा को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है. उन्हें दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. पिछले कई दिनों से रिम्स में उनका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः पंकज मिश्रा सीआईपी के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती, डॉक्टर एसके मुंडा की देखरेख में होगा इलाज

दरअसल पंकज मिश्रा की तबीयत ठीक नहीं हो रही थी. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर रिम्स में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी थी. रिपोर्ट आने के बाद रांची पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर पंकज मिश्रा को रांची से दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है.

बता दें कि अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तारी के बाद से लगातार बीमार चल रहे हैं. उन्हें कई बार रिम्स में भर्ती कराया गया. सीआईपी के मनोचिकित्सकों ने भी उनका इलाज किया. सीआईपी रांची में वो कुछ दिनों तक भर्ती भी रहे थे. वहां से वापस इलाज के लिए वो रिम्स में भर्ती हुए थे. रिम्स में भर्ती होने के बाद भी उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था.

पंकज मिश्रा की तबीयत को लेकर उनकी तरफ से कोर्ट को बंदी आवेदन दिया गया था. जिसमें उनके बेहतर इलाज की बात कही गई थी. जिसके बाद ही कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया था. बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही कोर्ट ने पंकज मिश्रा को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details