झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत स्वयंसेवक संघ का अनोखा विरोध प्रदर्शन, करेंगे मुख्यमंत्री का दाह संस्कार - हड़ताल का दसकर्म

रांची में पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ 28 सितंबर को मुख्यमंत्री का दाह संस्कार करेगा. यही नहीं संघ के लोग मुंडन संस्कार कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराएंगे.

आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ

By

Published : Sep 26, 2019, 9:44 PM IST

रांचीःपांच सूत्री मुख्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोग राज्य सरकार के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन करेंगे. आगामी 28 सितंबर को संघ के लोग सूबे के मुख्यमंत्री का दाह संस्कार करेंगे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को मिलेगी राहत, मंत्री सरयू राय ने सुविधा केंद्र का किया उद्घाटन

सिर मुड़वा कर राज्य सरकार का विरोध

आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोग सिर मुड़वा कर राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे. स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया कि इसके बाद भी अगर सरकार ने कोई पहल नहीं की तो सरकार के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम करेंगे. जिसके तहत सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. चंद्रदीप ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से राजभवन के समक्ष आमरण अनशन किया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचा. इसको लेकर आमरण अनशन पर बैठे पंचायत सचिवालय संघ पर सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details