रांची: झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण में 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. यहां मतदान के लिए बनाए गए 14079 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे. इस चरण में 5450 बूथ अतिसंवेदनशील हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण में 5450 बूथ अतिसंवेदनशील, दोपहर तीन बजे तक ही दे सकेंगे वोट - पंचायत चुनाव 2022
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. इस चरण में 5450 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में पंचायत चुनाव में रिश्वत का मामलाः निर्वाची पदाधिकारी पर मुखिया पद की प्रत्याशी का आरोप
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के मुताबिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पर एक साथ चार अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर मिलेंगे. इसके जरिये वे अलग-अलग पदों के लिए अपने वोट डाल सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए व्यापक तैयारी की है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार पोलिंग पार्टी सामान्यतः मतदान से एक दिन पहले और दुर्गम इलाके में उससे पहले रवाना हो जाएगी. पहले चरण के मतदान के लिए 13 मई दोपहर तक पोलिंग पार्टी को बूथ पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.आयोग ने संवेदनशील इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला, राज्य और केंद्रीय बलों की तैनाती करने का निर्णय लिया है. पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 सामान्य,5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील हैं जो 8842 भवनों में स्थित हैं.
जानिए किस चरण में कहां कहां होगा मतदान
चरण तारीख जिला मुखिया जिला परिषद
पहला चरण 14 मई 21 1127 146
दूसरा चरण 19 मई 16 872 103
तीसरा चरण 24 मई 19 1047 128
चौथा चरण 27 मई 23 1299 159
14 मई को 16757 पदों के लिए होगा मतदान:पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.
पहले चरण में 39513 इतने नामांकनः पहले चरण के चुनाव में 39513 नामांकन हुए हैं जिस पर नजर दौड़ाएं तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक हैं. आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद पर महिला 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य के द्वारा 3512 नामांकन हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य के द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य में भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य के द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरे गए हैं.