रांची: नवजात बच्चों की हत्या और उनके असुरक्षित परित्याग को रोकने के लिए पालोना अभियान के तहत पिछले 4 सालों से लगातार कई स्तरों पर काम हो रहा है. इसी कड़ी में रांची के प्रेस क्लब में पालोना ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने की जरुरत
इस कार्यक्रम में पालोना टीम की सबसे यंगस्टर फाउंडेशन मेंबर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही नवजात बच्चों और उनके असुरक्षित परित्याग को लेकर लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने के उद्देश्य से पालोना टीम की ओर से पोस्टर का लॉन्च किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एडीजीपी अनिल पाटला ने कहा कि इस विषय में आपसी समर्पण की जरूरत है.