रांची:रविंद्र नाथ टैगोर के भाई ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि 4 मार्च को मनाई गई. इस अवसर पर राजधानी रांची के टैगोर हिल परिसर में तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में झारखंड के कई उभरते कलाकार और सीनियर कलाकार भी पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: स्वर्णिमा का 'स्वर्णिम' प्रयास: खुद के पढ़ने की उम्र में जगा रही शिक्षा की अलख, पेड़ के नीचे चला रही पाठशाला
रांची: ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, कलाकारों में उत्साह - पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन
रांची में 4 मार्च को रविंद्र नाथ टैगोर के भाई ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि मनाई गई. इसे लेकर रांची के टैगोर हिल परिसर में तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें कई कलाकार पहुंच रहे हैं.
हर साल ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी रांची के टैगोर हिल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल प्राकृतिक सौंदर्य और आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान की ओर से टैगोर हिल परिसर में एक पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में नए कलाकारों के साथ-साथ सीनियर कलाकार हिस्सा ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विभिन्न शैलियों से जुड़ी पेंटिंग प्रदर्शनी हो रही है. स्प्रिंग उत्सव 2021 के नाम से इस आयोजन को आयोजकों की ओर से प्रचारित किया जा रहा है. झारखंड की आदिम जीवन शैली लोक कला और संस्कृति के साथ टैगोर बंधुओं पर आधारित पेंटिंग बनाई जा रही है. मधुबनी पेंटिंग भी इस दौरान प्रदर्शित की जा रही है.