रांची:राजधानी के प्रख्यात पहाड़ी बाबा मंदिर में पहाड़ी विकास समिति ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया है. यह वीडियो 5 मिनट का है, जिसमें मंदिर के बारे में कई अहम जानकारियां हैं.
पहाड़ी विकास समिति के उपाध्यक्ष और रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के इतिहास पर 5 मिनट का एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें पहाड़ी मंदिर के इतिहास और महत्व को दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को लोग एक सीडी के माध्यम से देख सकेंगे, सीडी कैसेट की कीमत 51रुपये है और यह पहाड़ी मंदिर के काउंटर पर उपलब्ध कराई जाएगी.