झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी विकास समिति ने जारी किया वीडियो, देश के कई कोने में पहुंचाई जाएगी बाबा मंदिर की कहानी - Ranchi Pahadi Baba Temple

रांची में पहाड़ी विकास समिति ने 5 मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रख्यात बाबा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है. इस वीडियो को लोग झारखंड के अलावा देश के हर कोने में सीडी के माध्यम से देख सकेंगे.

pahadi vikas samiti released video of Baba temple in ranchi
पहाड़ी विकास समिति ने जारी किया वीडियो

By

Published : Dec 25, 2019, 7:08 AM IST

रांची:राजधानी के प्रख्यात पहाड़ी बाबा मंदिर में पहाड़ी विकास समिति ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया है. यह वीडियो 5 मिनट का है, जिसमें मंदिर के बारे में कई अहम जानकारियां हैं.

देखें पूरी खबर

पहाड़ी विकास समिति के उपाध्यक्ष और रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के इतिहास पर 5 मिनट का एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें पहाड़ी मंदिर के इतिहास और महत्व को दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को लोग एक सीडी के माध्यम से देख सकेंगे, सीडी कैसेट की कीमत 51रुपये है और यह पहाड़ी मंदिर के काउंटर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-सालों से चरनी बनाते आ रहे हैं मोहम्मद मुमताज, कहा- सभी धर्मों का सम्मान करना है जरूरी

एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि वीडियो के माध्यम से मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी सिर्फ प्रदेश के लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को दी जाएगी, ताकि यहां पूरे देश से लोग आ सके.

आपको बता दें कि रांची के पहाड़ी मंदिर का इतिहास बहुत रोचक है. अंग्रेजों के समय में स्वतंत्रता सेनानियों को यहां फांसी की सजा सुनाई जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details