झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालिइसिस अटैक, रिम्स रेफर - पैरालाइसिस अटैक

जलपुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालिसिस अटैक हुआ है. उनकी तबीयत बिगड़ने पर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, बाद में रिम्स रेफर कर दिया गया.

Padmashree Simon Oraon paralysis attack RIMS referred
पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालिइसिस अटैक

By

Published : Jul 29, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 5:52 PM IST

बेड़ोः जलपुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालिसिस अटैक हुआ है. उनकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार सुबह उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. इससे पहले कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और सिमोन उरांव की तबीयत की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में देश का पहला मॉस गार्डन तैयार


रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली बेड़ो के रहने वाले 79 वर्षीय पड़हा राजा जलपुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद स्वजनों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुमित्रा कुमारी और डॉ. कुसुम लता ने पद्मश्री सिमोन उरांव का इलाज करते हुए, उनके बीपी की जांच की. बाद में डॉक्टर ने पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालिसिस अटैक होने की आशंका जताई. इस पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

देखें पूरी खबर

इधर स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार पद्मश्री सिमोन उरांव की तबीयत बुधवार शाम से ही खराब थी, जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लीनिक में उनका इलाज कराया. इधर शुक्रवार सुबह ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद पद्मश्री सिमोन उरांव को स्वजनों ने इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पद्मश्री सिमोन उरांव की तबीयत खराब होने की खबर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, धनंजय कुमार राय, समाज सेवी जुगेश झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाईक, पार्थो दास गुप्ता, मोती प्रसाद सीएचसी पहुंचे और पद्मश्री सिमोन उरांव की तबीयत की जानकारी ली. वहीं उन्होंने एंबुलेंस 108 की मदद से पद्मश्री सिमोन उरांव को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भिजवाया. इधर प्रखंड के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने पद्मश्री सिमोन उरांव जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details