झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान कैसे बना अगर जानना हो तो पढ़ें, पद्मश्री बलबीर दत्त की नयी किताब भारत विभाजन और पाकिस्तान के षडयंत्र - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में पद्मश्री बलबीर दत्त की किताब का विमोचन किया गया. उनकी नयी किताब का नाम भारत का विभाजन और पाकिस्तान के षडयंत्र है. इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदरसिंह नामधारी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Padma Shri Balbir Dutt book released in Ranchi
रांची में पद्मश्री बलबीर दत्त की किताब का विमोचन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:03 PM IST

रांची में पद्मश्री बलबीर दत्त की किताब का विमोचन

रांचीः राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा है कि अगर भविष्य को संवारना है तो हमें इतिहास से सबक लेनी होगी. यह बातें सोमवार को चैंबर भवन में पद्मश्री बलबीर दत्त की नयी पुस्तक भारत विभाजन और पाकिस्तान के षडयंत्र के विमोचन मौके पर रांची में उन्होंने कही. इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदरसिंह नामधारी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और रांची विश्वविद्यालय के मास कॉम विभाग के निदेशक विनोद कुमार मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: हिस्ट्री ऑफ संथाल किताब का राज्यपाल ने किया विमोचन, संथाल के इतिहास की है जानकारी

इस मौके पर हरिवंश ने बलबीर दत्त की लेखनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले भी इनकी किताब सफरनामा पाकिस्तान, जयपाल सिंह: एक रोमांचक अनकही कहानी, इमरजेंसी का कहर और सेंसर का जहर जैसी काफी चर्चित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में लिखी गई यह किताब से लोग जानेंगे कि देश के विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार थे.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह के हालात पाकिस्तान की है, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार है. दुनिया के पश्चिमी देश चाहते नहीं है कि भारत समृद्धशाली हो. भारत विभाजन का खुद दंश झेलने वाले झारखंड राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदरसिंह नामधारी ने कहा कि यह पीड़ा वही ज्यादा महसूस कर सकता है, जिसने उसे देखा है. मेरे परिवार के भी लोग इस हादसा का शिकार हुए थे. यह पुस्तक लोगों को जानकारी देने में सफल होगा और लोग जानेंगे कि जिन्ना की क्या भूमिका थी और ब्रिटिश हुकूमत की क्या चाल थी. सांसद महुआ माजी ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा देश के विभाजन पर कई पुस्तकें लिखी गई हैं, उससे बलबीर दत्त की यह किताब अलग है.

भारत विभाजन और पाकिस्तान के षडयंत्र है, अपने ढंग की अलग पुस्तक- बलबीर दत्तः पत्रकारिता से लेखन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले पद्मश्री बलबीर दत्त का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में हुआ था. विभाजन के दर्द को नजदीक से देखने वाले बलबीर दत्त के द्वारा इससे पहले सफरनामा पाकिस्तान काफी चर्चित रहा है. दूसरी पुस्तक के रुप में भारत विभाजन और पाकिस्तान के षडयंत्र के रुप में आया है. करीब 500 पन्ने की यह किताब 5 खंडों में विभक्त है, जिसमें जिन्ना की ऐतिहासिक स्पीच एक ऐतिहासिक पाखंड, लो! बन गया पाकिस्तान: आखिर किसके लिए, जिन्ना का हिंन्दू मंत्री क्यों भागकर भारत आ गया था? जैसे प्रकरण शामिल हैं. इस किताब में जिन्ना से इमरान तक के कथन को समाहित किया गया है. लेखक बलबीर दत्त कहते हैं कि कैसे बना पाकिस्तान और जिन्ना की भूमिका क्या थी और विभाजन की कैसी थी विभिषिका, इसे प्रमाण के साथ लिखा गया है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details