झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में धान खरीद की हुई शुरुआत: जानिए किन जिलों को कितना लक्ष्य निर्धारित है - Paddy procurement target

Paddy procurement started in Jharkhand. झारखंड में गुरुवार से धान खरीद की शुरुआत हो गई. इस साल 13 दिन की देरी से धान खरीदी की शुरुआत की गई है. 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.

Paddy procurement started in Jharkhand
Paddy procurement started in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 8:01 PM IST

रांचीः झारखंड में काफी जद्दोजहद के बाद गुरुवार यानी 28 दिसंबर से धान खरीद की शुरुआत हुई. राज्य के सभी जिलों में किसानों से धान खरीदने के लिए लैम्प्स में व्यवस्था की गई है. रांची के नामकुम में स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक यतीन्द्र प्रसाद की मौजूदगी में किसानों से धान खरीद की शुरुआत हुई. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजेश कच्छप, लैम्प्स मैनेजर नीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इस अवसर पर स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक यतींद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल 60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य बनाया है. आज से इसकी शुरुआत हो रही है और इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


धान खरीद के लिए जिलों को निर्धारित लक्ष्यः

जिला धान खरीद का लक्ष्य (क्विंटल में)
गढवा 200000
चतरा 150000
कोडरमा 100000
गिरीडीह 350000
देवघर 300000
गोड्डा 200000
साहिबगंज 200000
पाकुड़ 200000
धनबाद 200000
बोकारो 200000
लोहरदगा 250000
पूर्वी सिंहभूम 600000
पलामू 200000
लातेहार 200000
हजारीबाग 350000
रामगढ़ 200000
दुमका 300000
जामताड़ा 200000
रांची 350000
खूंटी 150000
गुमला 300000
सिमडेगा 200000
प.सिंहभूम 300000
सरायकेला खरसावां 300000

230826 किसान अब तक हैं निबंधित, पहले दिन 1457 क्विंटल धान की हुई खरीदःराज्य में 2 लाख 30 हजार 826 किसानों ने धान बेचने के लिए विभाग में निबंधन कराया है. पहले दिन राज्यभर में 38 किसानों से 1457 क्विंटल धान खरीदे गए. विभाग के द्वारा 50 मिलर को टैग किया गया है, जो धान का उठाव लैंप्स के गोदाम से करेंगे. हालांकि निबंधित मिलों की संख्या राज्यभर में 90 है. किसानों को सरकार के द्वारा इस साल निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300रु. प्रति क्विंटल की दर से धान का मूल्य मिलेगा.

गौरतलब है कि राज्य में आमतौर पर हर साल 15 दिसंबर से धान खरीद की शुरुआत होती थी, इस बार करीब 13 दिन विलंब से इसकी शुरुआत हुई है. हालांकि राज्य में लगातार दूसरे साल कम बारिश होने की वजह से धान की उपज कम होने की आशंका जताई गई है. जिस वजह से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना बेहद ही कठिन है. पिछले खरीफ मौसम यानी 2022-23 में इसी तरह की स्थिति पैदा हुई थी, जिस वजह से निर्धारित लक्ष्य 80 लाख क्विंटल को बाद में 36,30,000 क्विंटल करना पड़ा. इसके बाबजूद धान की खरीद 17,16,078.88 क्विंटल ही हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details