पटना:बिहार के सबसे बड़े अस्पताल NMCH में ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन की कमी होने से अब तक 3 मरीज की मौत हो चुकी है. अस्पताल में अभी-भी 290 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. डॉक्टर के अनुसार यहां मात्र आधे घंटे तक का ही बैकअप है. NMCH के अधीक्षक ने डीएम को 'त्राहिमाम' संदेश लिखा है.
ये भी पढ़ें-पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
- ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीज की मौत.
- आधे घंटे का ऑक्सीजन ही बचा है.
- NMCH में कोरोना के 290 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ऑक्सीजन खत्म होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल
NMCH में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. तमाम अधिकारी अस्पताल की ओर निकल पड़े हैं. वहीं कई मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच चुके हैं. हालांकि इसकी कहीं से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबर है कि फिलहाल 50 ऑक्सीजन सिलेंडर है.
24 घंटे में 77 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 77 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12,359 नए मामले सामने आए. शनिवार तक मरने वालों की संख्या 2087 हो गई, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,0801 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 1,01428 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,06,753 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट इस समय 78.49 फीसदी है.