रांचीः कांके थाने की पुलिस ने रिवर व्यू गार्डन के मालिक और जमीन माफिया कमलेश को नगड़ी से गिरफ्तार किया है. कमलेश और उसके समर्थक चामा नगड़ी में आदिवासी के जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. इस दौरान जमीन पर वो जबरन जेसीबी चलवा रहा था. जमीन मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगड़ी से कमलेश के साथ साथ तीन-चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःजिस सरकारी जमीन के चक्कर में नप गए CO, भूमाफिया के दोबारा घेराबंदी की कोशिश पर भी FIR नहीं
कमलेश मूल रूप से जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह का रहने वाला है. रांची में कोकर के चेशायर होम रोड में उसका अपना मकान है. कमलेश पर कांके स्थित लॉ कॉलेज के समीप रिंग रोड के किनारे करीब 25 एकड़ गैरमजरुआ जमीन पर रिवर व्यू प्रोजेक्ट खड़ा करने का आरोप है. फर्जी दस्तावेज के सहारे लॉ कॉलेज और जुमार नदी की 20.59 एकड़ जमीन पर कब्जा किया. कांके के तत्कालीन सीओ के निर्देश पर 27 नवंबर 2020 को कांके अंचल अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इसमें लॉ कॉलेज के पीछे जुमार नदी की गैरमजरूआ जमीन और बीएयू की अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया. मामला तूल पकड़ा, तो जांच एसीबी को सौंपी गई. एसीबी जांच में भी फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है.