रांची: राजधानी के मेन रोड, क्लब रोड, कडरू और स्टेशन रोड में लगातार ट्रैफिक देखने को मिलता है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को ओवरब्रिज बनाने का निर्देश था, इसी तारतम्य में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने राजेंद्र चौक से सिरम टोली चौक के बीच एक रोड ओवरब्रिज बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव को मंगलवार को पत्र लिखा है.
राजधानी में जल्द बनेगा ओवर ब्रिज, ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात - Chief Minister Hemant Soren is serious about urban traffic management
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर,राजेंद्र चौक से सिरम टोली चौक के बीच रोड ओवर ब्रिज बनाने का सुझाव दिया है.
इस पत्र में सचिव ने कहा है कि अब तक राजेंद्र चौक और कडरू चौक को जोड़ने के लिए एक पुराना आरओबी है, जिस पर लगातार ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है. यही वजह है कि समय-समय पर इसके जीर्णोद्धार की जरूरत पड़ती है. इसलिए एक नए वैकल्पिक आरओबी की दिशा में जल्द काम शुरू होना चाहिए.
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के मुताबिक इस आरओबी के निर्माण के बाद मेन रोड, क्लब रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मेन रोड, ओवरब्रिज का ट्रैफिक लोड भी अगले कई वर्षों के लिए बहुत हद तक नए ओवरब्रिज पर डाइवर्ट हो जाएगा. साथ ही पुराने ओवरब्रिज का एक नया विकल्प भी तैयार रहेगा. इस आरओबी के निर्माण के बाद राजेंद्र चौक की ओर से जिन गाड़ियों को बहू बाजार, कांटाटोली या रेलवे स्टेशन की ओर जाना होगा उन गाड़ियों को मेन रोड में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं कांटाटोली,बहू बाजार और रेलवे स्टेशन की ओर से डोरंडा की ओर आने वाली गाड़ियां भी क्लब रोड और मेन रोड में प्रवेश नहीं करेंगी, जिससे मेन रोड में सुजाता चौक से ओवरब्रिज तक लगने वाला जाम भी कम होगा.
पढ़ें:इस मैदान से प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी योग करने की अपील, अब हालत है बद से बदतर
बता दें, राजधानी बनने के बाद रांची की आबादी के साथ-साथ यहां गाड़ियों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. शहर की सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ता है. राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अर्बन ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर गंभीर हैं. उनके निर्देश पर ही नगर विकास एवं आवास विभाग लगातार सुगम यातायात प्रबंधन की दिशा में कार्य कर रहा है. पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय सचिव ने बंद पड़े कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसका एक्सटेंशन बहू बाजार तक करने का आदेश दिया है.