झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन, सीएम हाउस घेरने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रोका - outsourcing staff in rims

रिम्स प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग पर बहाल सभी नर्सिंग स्टाफ को हटाने का आदेश जारी किया गया था. इसको लेकर सभी स्टाफ शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने सभी स्टाफ को मोराबादी मैदान के पास रोक दिया.

Demonstration of the fired nursing staff of RIMS
रिम्स के निकाले गए नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन

By

Published : Aug 7, 2021, 5:24 PM IST

रांची:रिम्स में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे नर्स और टेक्नीशियन स्टाफ शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले. पुलिस ने सभी को मोराबादी मैदान के पास रोक दिया है. इससे गुस्साए नर्सिंग स्टाफ सड़क पर ही भीड़ लगाकर प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें:धनबादः कोयला खनन कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री को दर्द सुनाने जा रहे थे सभी नर्सिंग स्टाफ

सिटी डीएसपी ने प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ को समझाया और एक सदस्यीय टीम बनाकर सीएम से मिलने की बात कही. लेकिन, नर्सिंग काफी आक्रोशित हैं. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों की देखभाल की और समुचित इलाज किया. लेकिन, सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर सभी को काम से हटा दिया. मुश्किल समय में सरकार को साथ देना चाहिए. नौकरी से हटाए जाने को लेकर सभी अपना दर्द सुनाने सीएम आवास जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

आउटसोर्सिंग पर बहाल सभी नर्सिंग स्टाफ को हटाने का आदेश

बता दें कि रिम्स प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग पर बहाल सभी नर्सिंग स्टाफ को हटाने का आदेश जारी किया गया था. इसका विरोध करने और फिर से काम पर रखने को लेकर सभी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी को मोराबादी मैदान के पास रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details