रांचीः राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. रिम्स में इमरजेंसी के बाहर मरीज तड़पता रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. दूसरे मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि मरीज 24 घंटे से अधिक समय से इमरजेंसी के बाहर तड़प रहा था. मामला मीडिया तक पहुंचा तो उसका इलाज शुरू कराया गया.
ये भी पढ़ें-रिम्स में खून की दलाली करते युवक गिरफ्तार, ब्लड के नाम पर महिला से की 3500 की ठगी
मामला मेडिसिन फ्लोर से जुड़ा है. यहां एक शख्स लावारिस पड़ा हुआ था, उसके सिर पर गहरे जख्म थे. हाथ में इंजेक्शन देने के लिए जेलको किट भी लगी थी. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि या तो मरीज रिम्स में भर्ती था और उसे बाहर कॉरिडोर में फेंक दिया गया था. या फिर कहीं से शुरुआती इलाज के बाद भर्ती करने के लिए लाया गया था. लेकिन उसे भर्ती करने के बजाय, कॉरिडोर में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल करने की कोशिश की तो कोई बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.
...और तब शुरू हुआ इलाज