रांची: राजधानी में ओरमांझी थाना पुलिस ने ओरमांझी बाजार में जुआ खेलते 3 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 8840 रुपए बरामद किए गए हैं. पिछले कई दिनों से ओरमांझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि ओरमांझी बाजार के समीप जुआ का बाजार सजता है. इससे वहां के रहने वाले स्थानीय लोगों ने जुआ खेलने वाले जुआरियों को समझाया भी था कि यहां जुआ न खेले, क्योंकि आसपास के रहने वाले युवक इसके आदि हो रहे हैं, लेकिन लोगों की परवाह न करते हुए जुआरियों ने सरेआम बाजार में जुआ का धंधा चला रहे थे.
रांची में ओरमांझी पुलिस ने 3 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा, जेल भेजने की तैयारी
रांची में तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास रुपये भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही तीन बंडल ताश भी बरामद किए गए. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते लोगों को पकड़ने की कोशिश की. जुआ खेल रहे बहुत से लोग वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन जुआ खिलाने वाले संचालक और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके पर से 8840 रुपए भी बरामद किए. इसके साथ ही तीन बंडल ताश भी बरामद किए गए. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. स्थानीय लोगों की पहल और पुलिस की तत्परता से जुआ खेलने का धंधा ओरमांझी बाजार में बंद हो चुका है. इससे स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं.