झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेंसिंग प्रतियोगिता का बढ़ रहा क्रेज, ओलंपिक में मेडल जीतना है टारगेट - रांची न्यूज

वर्ल्ड ओलंपिक डे पर राजधानी में फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें तलवार बाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस गेम को लेकर राजधानी में क्रेज काफी बढ़ रहा है. हालांकि भारत ने अबतक ओलंपिक में फेंसिंग में एक भी मेडल नहीं जीता है. जिस ओर प्रयास जारी है.

फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jun 23, 2019, 11:21 PM IST

रांची: विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, इस मौके पर आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता कुछ खास रही. यह एक ऐसा गेम है जिसमें प्रतिद्वंदी को तलवार से छू लिया जाए और खुद को उसकी तलवार से बचाया जाए. इससे प्वाइंट में बढ़त मिलती है. इस गेम की लोकप्रियता राजधानी में खूब बढ़ी है. जिसका नजारा ओलंपिक डे पर देखने को मिला.

देखें पूरी खबर

बता दें कि विश्व ओलंपिक दिवस भारत के कई राज्यों में भी मनाया जाता है. राजधानी में भी इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. ओलंपिक खेलों में फेंसिंग की भी भूमिका अहम होती है. कई बड़े देश इस खेल को अपनाकर ओलंपिक में कई मेडल जीत चुके हैं. भारत से भी फेंसिंग के लिए प्रतिभागी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि झारखंड के एक भी खिलाड़ी फेंसिंग गेम में ओलंपिक तक नहीं पहुंच पाए हैं. जिसे लेकर प्रयास लगातार जारी है. नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों का रुझान भी इस ओर बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-सनकी ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, 6 माह के मासूम को भी मौत के घाट उतारने की थी तैयारी

ओलंपिक डे के अवसर पर राजधानी में फेंसिंग प्रतियोगिता में उभरते फेंसिंग तलवारबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. दरअसल फेंसिंग तलवारबाजी से मिलता-जुलता एक गेम है. इस गेम के तहत अपने प्रतिद्वंदी को चोट पहुंचाना नहीं होता है. बल्कि अपने तलवार से छू भर देना पर्याप्त समझा जाता है. प्रतिद्वंदी को छू दिया जाए और खुद उसकी तलवार से बचा जाए फेंसिंग का खेल बस इतना ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details