रांची: विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, इस मौके पर आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता कुछ खास रही. यह एक ऐसा गेम है जिसमें प्रतिद्वंदी को तलवार से छू लिया जाए और खुद को उसकी तलवार से बचाया जाए. इससे प्वाइंट में बढ़त मिलती है. इस गेम की लोकप्रियता राजधानी में खूब बढ़ी है. जिसका नजारा ओलंपिक डे पर देखने को मिला.
बता दें कि विश्व ओलंपिक दिवस भारत के कई राज्यों में भी मनाया जाता है. राजधानी में भी इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. ओलंपिक खेलों में फेंसिंग की भी भूमिका अहम होती है. कई बड़े देश इस खेल को अपनाकर ओलंपिक में कई मेडल जीत चुके हैं. भारत से भी फेंसिंग के लिए प्रतिभागी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि झारखंड के एक भी खिलाड़ी फेंसिंग गेम में ओलंपिक तक नहीं पहुंच पाए हैं. जिसे लेकर प्रयास लगातार जारी है. नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों का रुझान भी इस ओर बढ़ा है.