रांची:आरयू के सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में हिंदी विभाग के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रेम शंकर त्रिपाठी मौजूद रहे. उसमारोह की अध्यक्षता आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने किया.
'नित कहती है वक्त बेनूर को नूर बना देता है, वक्त फकीर को हुजूर बना देता है. वक्त की कद्र कर बंदे वक्त कोयले को भी कोहिनूर बना देता है'. इसी उद्देश्य को लेकर RU के सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन हिंदी विभाग के तत्वावधान में किया गया.