झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, 5000 होमगार्ड्स होंगे तैनात, 24 जिलों में डेप्लाएमेंट के आदेश - झारखंड न्यूज

झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पांच हजार होम गार्डस की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा 24 जिलों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

Orders for deployment of home guards in 24 districts for Ram Navami in Jharkhand
झारखंड में रामनवमी को लेकर 24 जिलों में पुलिस बल की तैनाती के आदेश

By

Published : Mar 25, 2023, 2:10 PM IST

रांचीः झारखंड में रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए राज्य के 24 जिलों में 5000 होमगार्ड की तैनाती की जा रही है. इस संबंध में एडीजी अभियान के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इन सभी जवानों की तैनाती 28 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए होगी.

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: रांची में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस

झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से स्वीकृति आदेश में यह बताया गया है कि रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी जिलों के लिए 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक कुल 5 दिन के लिए कुल पांच हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती पूरे प्रदेश में की जाएगी. 28 मार्च को सभी होमगार्ड अपने अपने जिलों में योगदान दे देंगे, जहां से सभी पुलिस अधीक्षकों के द्वारा उन्हें जिले की सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संधारण के काम में लगाया जाएगा.

किस जिले को कितने मिले होमगार्ड्सः रामनवमी को लेकर प्रदेश 24 जिलों में कुल पांच हजार होमगार्ड के तैनाती के आदेश दिए गए हैं. जिसमें जिलों के हिसाब से उनकी संख्या इस प्रकार है, रांची- 500, खूंटी- 100, रामगढ़- 100, लोहरदगा- 200, गुमला- 200, सिमडेगा- 100, जमशेदपुर- 300, चाईबासा- 200, सरायकेला- 150, धनबाद- 300, बोकारो- 300, पलामू- 250, गढ़वा- 250, लातेहार- 100, हजारीबाग- 500, चतरा- 200, कोडरमा- 100, गिरिडीह- 200, दुमका- 150, जामताड़ा- 300, साहिबगंज- 250, गोंदा- 100 और देवघर जिला में 150 होमगार्ड जवानों की तैनाती करने करने का आदेश है.

एसपी करेंगे मॉनिटरिंगः झारखंड के हजारीबाग और राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 500-500 होमगार्ड की तैनाती की जा रही है. हजारीबाग की रामनवमी बेहद संवेदनशील होती है, ऐसे में वहां सबसे ज्यादा होमगार्ड की तैनाती भी की जा रही है. अन्य जिलों में योगदान देने के बाद सभी होमगार्ड को जिलों के एसपी के द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर अन्य सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया जाएगा. कुछ स्थानों पर इन्हें ट्रैफिक के संधारण में भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details