रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को भारतीय जनता पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है. भाजपा ने कहा है कि ऐसा पहला मौका सामने आया है जब रिम्स की ओर से गाड़ी खरीदने के प्रावधान किए जा रहे हैं.
भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा की है और पुरजोर विरोध की चेतावनी दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि यह बेहद दुखद और अफसोस जनक बात है और सरकार की असंवेदनशील चेहरे को दिखाता है.
जब सरकार को दवा और उपकरण के लिए मिले अनुदान के पैसों से नियम का उल्लंघन कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी की जा रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी का प्रस्ताव रिम्स संसाधनों का रोना रो रहा है. ऐसे में रिम्स की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मंत्री खुद के लिए लग्जरी वाहन खरीदने का अनुमोदन रखते हैं. यह पूरा एजेंडा मंत्री की सहमति के बाद गवर्निंग बॉडी में पेश करने के लिए स्वीकृत किया जाता है. उन्होंने कहा कि साफ लिखा गया है कि मंत्री के लिए वाहन के क्रय की स्वीकृति दी जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.
यह भी पढ़ेः15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी
बता दें कि यह पहला मौका सामने आया है जब सरकार के अनुदान पर चलने वाली कोई स्वतंत्र इकाई किसी मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी में है.
मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने और उन्हें उपलब्ध कराने का अधिकार मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के पास है. सरकार का कोई भी विभाग अपने मंत्री के लिए गाड़ी नहीं खरीद सकता है. इसके बावजूद रिम्स में सरकार से मिले अनुदान की राशि का विचलन करते हुए मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की अनुमति रिम्स की गवर्निंग बॉडी से लेने की तैयारी की गई है.