झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सीएम हेमंत के कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल नहीं पहुंचने पर राजनीति, विपक्ष ने साधा निशाना - रांची में बिरसा मुंडा को लेकर विपक्ष ने सीएम हेमंत पर साधा निशाना

पूरे झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. राजधानी रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर हर साल राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचते थे, लेकिन इस साल वहां सीएम हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने निशाना साधा है.

Opposition targeted CM Hemant for not reached memorial site of Birsa Munda in Kokar in ranchi
विपक्ष का सीएम हेमंत पर निशाना

By

Published : Jun 9, 2020, 7:33 PM IST

रांची: 9 जून को पूरे झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर पूरा राज्य उन्हें याद कर रहा है. राजधानी के बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर राज्य के कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

देखें पूरी खबर


राजधानी रांची के कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर हर साल उनकी पुण्यतिथि राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचते थे, लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वहां नहीं पहुंचने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताया है. विपक्ष ने कहा है कि राज्य के निर्माण में भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान रहा है, ऐसे में राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर जरूर आना चाहिए था.


बीजेपी विधायक समरी लाल ने कहा कि राज्य के वीर पुरुष की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निश्चित रूप से वहां पहुंचना चाहिए. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता उमेश नजीर ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं शहादत दिवस पर हेमंत सोरेन को कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचना चाहिए था, उनका वहां नहीं पहुंचना निश्चित रूप से अनुचित है और सरकार को ऐसे चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.


इसे भी पढे़ं:-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सीएम ने की उनके आदर्शों पर चलने की अपील


जानकारी के अनुसार, कोरोना के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर आने के कार्यक्रम को कैंसिल किया गया, अपने आवास से ही उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के फोटो पर पुष्प अर्पित कर याद किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details