रांची: 9 जून को पूरे झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर पूरा राज्य उन्हें याद कर रहा है. राजधानी के बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर राज्य के कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
राजधानी रांची के कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर हर साल उनकी पुण्यतिथि राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचते थे, लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वहां नहीं पहुंचने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताया है. विपक्ष ने कहा है कि राज्य के निर्माण में भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान रहा है, ऐसे में राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर जरूर आना चाहिए था.
बीजेपी विधायक समरी लाल ने कहा कि राज्य के वीर पुरुष की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निश्चित रूप से वहां पहुंचना चाहिए. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता उमेश नजीर ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं शहादत दिवस पर हेमंत सोरेन को कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचना चाहिए था, उनका वहां नहीं पहुंचना निश्चित रूप से अनुचित है और सरकार को ऐसे चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.