रांची: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली को झारखंड के कई दलों ने अपना समर्थन दे दिया है. इसको लेकर मंगलवार को वामदलों ने रैली निकालने का ऐलान किया है तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने सोमवार को कहा कि ट्रैक्टर रैली केंद्र सरकार के पतन में बनेगी अंतिम कील बनेगी. इधर राजनीतिक दलों के प्रदर्शन की सुगबुगाहट के मद्देनजर रांची पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें गणतंत्र दिवस पर किसी प्रस्तावित आंदोलन की जानकारी नहीं है.
कानून वापस लेने तक प्रदर्शनः वाम दल
बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ रांची में वामदलों का 21 जनवरी से ही प्रदर्शन जारी है. इसी को लेकर सोमवार को भी राजभवन के समक्ष किसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों ने प्रदर्शन किया. इधर राज भवन के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे भाकपा नेता अजय सिंह ने बताया कि किसानों के पक्ष में वे 30 जनवरी तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
वहीं भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट ने बताया कि किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए 26 जनवरी को दोपहर 1 बजे सभी वाम दल राजधानी के राजेंद्र चौक से मोरहाबादी मैदान तक मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे. साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि 30 जनवरी के बाद भी वाम दलों का विरोध प्रदर्शन मोरहाबादी के बापू वाटिका के समक्ष किया जाएगा. आगे की रणनीति तैयार कर यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने इस काले कानून को वापस नहीं लेती.