रांची: बीजेपी के संकल्प पत्र के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरु कर दिया है. कांग्रेस, भाकपा माले सहित आरजेडी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि मोदी सरकार 2014 में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई तो अब नए वादे करके भ्रामक स्थिति पैदा कर रही है.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर विरोधियों का हमला, जानिए किस पार्टी ने क्या कहा - ईटीवी झारखंड न्यूज
बीजेपी द्वारा सोमवार को संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के नाम पर मोदी सरकार खुद को बेहतर साबित करने का दावा कर रही है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं को घोषणा पत्र पर 130 करोड़ देशवासियों को भरोसा नहीं रहा. अलग-अलग विरोधी पार्टियों ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी द्वारा सोमवार को संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के नाम पर मोदी सरकार खुद को बेहतर साबित करने का दावा कर रही है, जबकि रक्षा बजट में कटौती क्यों की गई, इसका जवाब देने से मोदी सरकार कतरा रही है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान की भी निंदा करते हुए कहा है कि बीजेपी ने उग्रवाद खत्म होने के दावे किए हैं, लेकिन नतीजा अबतक सीफर रहा है.
वहीं, इसपर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं को घोषणा पत्र पर 130 करोड़ देशवासियों को भरोसा नहीं रहा, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए एक भी वादे को मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया.
बीजेपी के घोषणा पत्र वाम दलों ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, भाकपा माले के नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि जिस प्रकार से सांप्रदायिक ताकतों को भाजपा के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे कहीं ना कहीं देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरा है. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र नाम भी गलत है, क्योंकि भाजपा ने जो भी संकल्प किए हैं उसको कभी पूरा नहीं किया है.
वहीं, सीपीआई के नेता अजय कुमार सिंह बताते हैं भाजपा इस घोषणा पत्र से लोगों को ठगने का काम कर रही है, क्योंकि घोषणा पत्र में कहीं भी युवाओं की बात नहीं कही गई है, युवाओं को रोजगार देने की बात भी घोषणा पत्र में नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को ठगने का काम कर रही है.