झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोजगार और नियोजन नीति को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, कहा-पत्थलगड़ी को समर्थन करने वाली है सरकार - रांची में पत्थलगड़ी पर विवाद

विधानसभा में सदन के बाहर रोजगार और नियोजन नीति को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही विपक्ष का कहना है कि पत्थलगड़ी का समर्थन करने वाली है हेमंत सरकार.

opposition parties protest regarding employment and planning policy in ranchi
रोजगार और नियोजन नीति को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 12:48 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों की तरफ से राज्य सरकार को रोजगार स्थानीय नीति और पत्थलगड़ी मुद्दों को लेकर घेरने का काम किया है. विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों की तरफ से तख्ती लेकर राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते नजर आए. विपक्षी दलों की माने तो सदन के अंदर भी रोजगार स्थानीय नियोजन नीति और पत्थलगड़ी मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः नाश्ता को लेकर महिलाओं का हंगामा, किसान मेला से बिना पुरस्कार के निराश लौटे किसान


स्थानीय लोगों को मिल सके रोजगार
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार ने जिस तरीके से चतुर्थवर्गीय को रोजगार देने का काम किया था, जिसे मौजूदा हेमंत सरकार ने ठंडे बस्ते में डालने का काम किया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार का विरोध किया जा रहा है, ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.

उठाई जा रही है आवाज
वहीं भानू प्रताप शाही ने कहा कि पत्थलगड़ी करवाने में समर्थन करने वाली सरकार है. यही कारण है कि शहर के बीचो-बीच पत्थलगड़ी कर दी जाती है. राज्य सरकार की नीतियों के कारण यहां की जनता दिग्भ्रमित हो रही है. यही कारण है कि युवा और स्थानीय रोजगार को लेकर अपनी मांग बुलंद कर रहे हैं और विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करें. इसी को लेकर आज विपक्षी दलों की तरफ से सदन के बाहर प्रदर्शन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details