रांची:आज झारखंड विधान सभा बजट सत्र का अहम दिन है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 2021-22 को लेकर बजट पेश करेंगे. बजट सत्र से पहले विपक्षी दलों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि अवैध खनन को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड का बजटः राज्य के कारोबारियों को वित्त मंत्री से हैं खास उम्मीदें
बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी की प्रतिक्रिया
इस बजट को लेकर बीजेपी विधायक अमर कुमार बावरी ने कहा कि जनता को कोई खास उम्मीद नहीं है. यह बजट केवल लोक लुभावनी बजट रहेगा. वहीं उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने इतना स्पष्ट कर दिया कि सरकार क्या कर रही है, किस तरीके से सरकार के इशारों पर अवैध खनन का काम किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष के वित्तीय बजट से शायद कोई उम्मीद नहीं किया जा सकता है. वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शायद इस बजट से जनता को कोई ज्यादा लाभ नहीं होने जा रहा है और जनता की आवाज सदन में सुनी नहीं जा रही है. यही कारण है कि लगातार विपक्ष अपना कर्तव्य का पालन करते हुए सदन के बाहर प्रदर्शन करता है.