झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास और लक्ष्मण गिलुवा की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष पर संशय, विधायक दल की बैठक में होगा तय - झारखंड में भाजपा की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर संशय

झारखंड में भाजपा की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर संशय बना हुआ है. एक तरफ रघुवर दास अपना सीट हार चुके हैं वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी अपना सीट गवां चुके हैं. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में यह तय होगा.

रघुवर दास और लक्ष्मण गिलुवा की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष पर संशय, विधायक दल की बैठक में होगा तय
भाजपा नेता

By

Published : Dec 25, 2019, 5:53 PM IST

राचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहां पूर्वी जमशेदपुर में अपनी सीट गंवा दी, वहीं प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को चक्रधरपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर संशय बना हुआ है. बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी नहीं हुई है, जिसमें तय हो सके कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल के सामने पेश किया दावा

ऐसे में रांची विधानसभा सीट से डबल हैट्रिक लगाने वाले सीपी सिंह और खूंटी विधानसभा सीट से जीतने वाले नीलकंठ सिंह मुंडा की चर्चा नेता प्रतिपक्ष के लिए जोरों पर है. इसपर फैसला तभी आएगा, जब विधायक दल की बैठक होगी. वहीं विधायक दल की बैठक का समय भी अब शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. सीपी सिंह ने कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा और विधायक दल की बैठक के समय पर भी शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है, कोई लोकल पार्टी नहीं है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए शीर्ष नेतृत्व ही अधिकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details