झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुखाड़ पर विधायक सुखदेव भगत ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार जागकर भी है सोयी

झारखंड में अनावृष्टि से पैदा हुई सुखे की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने सूखे को लेकर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते सुखदेव भगत

By

Published : Jul 22, 2019, 6:09 PM IST

रांचीः प्रदेश में सुखाड़ जैसी स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. विधायक सुखदेव भगत ने सरकार पर अबतक सुखाड़ को लेकर कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार जागकर भी सोयी हुई है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य में अभी तक 83 फीसदी कम बारिश हुई. औसतन 40 फीसदी कम वर्षा जून महीने से लेकर अभी तक हुई है. बावजूद इसके आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अभी तक इस विषय पर किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है. सुखदेव भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के खाते में पैसे भेज रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उदासीन बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच

वहीं, मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार सुखाड़ पर गंभीर है. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई है. उन्होंने गंभीरता भी दिखाई है. उन्होंने कहा कि सरकार सारे पहलुओं पर विचार कर रही है. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भी इसपर भी चर्चा हुई है. वहीं, मंत्री सरयू राय ने भी सुखाड़ पर चिंता जाहिर की.

बता दें कि इस विषय पर पहले ही सरकार में शामिल आजसू पार्टी ने राज्य सरकार को स्पेशल डिबेट कराने का आग्रह किया है. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने इस बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र भी भेजा है. इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यंग्यात्मक लहजे पर कहा कि वह खुद सूख गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details