रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले शुक्रवार रात नक्सलियों ने लोहरदगा-लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्र में हमला कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस नक्सली हमले को लेकर विपक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन के कारण इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी हैं.
नक्सलियों पर की गई बयानबाजी के बाद घटी घटना
झारखंड विकास मोर्चा के प्रवक्ता जगदीश लोहार ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बड़बोलेपन के कारण इस तरह की घटना घटी है. जब-जब भारतीय जनता पार्टी ने नक्सली को लेकर इस तरह की बयानबाजी की है, उसके ठीक एक या दो दिन बाद इस तरह की घटना घटी है. भारतीय जनता पार्टी खुद की पीठ थपथपा रही थी कि झारखंड से नक्सलियों का सफाया हो गया है.
ये भी पढ़ें-रांची जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों ने की नॉमिनेशन फाइल, 13 ने खरीदे पेपर