रांचीः हर साल 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन है शिक्षकों के सम्मान का. लेकिन आज के आधुनिकता के दौड़ में शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच, क्या यह संबंध पहले जैसे रह गए हैं. इस सवाल को लेकर हमारी टीम ने राजधानी रांची के कई छात्र-छात्राओं से बात की है. वहीं आरयू के प्रति कुलपति कामिनी कुमार से भी यह जानने की कोशिश की है कि क्या वाकई गुरु और शिष्य के बीच पहले जैसा रिश्ता कायम है.
कहा जाता है ना कि गुरु ही सर्वोपरि होता है. गुरु- गोविंद में से अगर किसी एक को चुनना हो तो हमारी संस्कृति और परंपरा में गुरु को ही चुना जाता है, लेकिन क्या आज के आधुनिकता के दौड़ में गुरु और शिष्य के बीच वही रिश्ता कायम है. इस सवाल को लेकर हमारी टीम ने रांची विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों से बातचीत की है. इस दौरान विद्यार्थियों ने जो कहा है वह वाकई सराहनीय है.
ये भी पढ़ें-बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हो रही भीड़, गाइडलाइंस के भरोसे झारखंड पुलिस
रिश्ता वही, बस तरीका है नया