रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही राजनीतिक गतिविधियां भी काफी तेज हो गई है. चुनावी मुद्दे गर्म हैं तो वहीं शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालय कैंपस में भी युवाओं के बीच हलचल देखा जा रहा है. इन्हीं युवाओं के बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची और उनसे उनका राय जानने की कोशिश की. इस चुनावी समर में तमाम छात्र संघ भी एकजुट दिख रहे हैं. छात्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में मतदान करने की बात कह रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे झारखंड में हलचल है.नामांकन का दौर चल रहा है. अब झंडा बैनर के साथ-साथ जनसभाओं का दौर भी शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ इस चुनाव में युवाओं की भागीदारी और उनके मुद्दे क्या होंगे, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के विश्वविद्यालय कैंपस का मुआयना किया. छात्रों से उनकी राय जानने की कोशिश की.