रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ सरगर्मियां बढ़ गई है. चुनावी माहौल में पूरा राज्य डूबा हुआ है. हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, कॉलेज कैंपस, कैंटीन और चाय दुकानों में भी चुनाव की ही चर्चा चल रही है. इसे लेकर युवा यह भी चर्चा कर रहे हैं कि अगर वे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री या कैबिनेट में किसी मंत्री पद पर रहते तो क्या काम करते.
कॉलेज कैंपस में चुनावी माहौल
कॉलेज कैंपस में युवाओं के बीच चुनावी चर्चा जारी है. लोग विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, नौकरियां, रोजगार, शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों की कमी, गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. उनकी चर्चाओं को और ज्यादा महत्व देते हुए ईटीवी भारत की टीम लगातार कॉलेज कैंपस में चुनावी माहौल के बीच युवाओं की राय जानने की कोशिश कर रही है, साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है.