झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए झारखंड के लोगों की दिल की बात, अगर वे सीएम या शिक्षा मंत्री होते तो क्या करते

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में चर्चा है कि अगर वे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री या कैबिनेट होते तो क्या करते. जब इन युवाओं से ईटीवी की टीम ने बात की और उनकी राय जानने की कोशिश की तो अधिकतर युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की बात कही.

Opinion of people of Jharkhand for post of minister
जानिए झारखंड के लोगों की दिल की बात

By

Published : Nov 30, 2019, 2:11 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ सरगर्मियां बढ़ गई है. चुनावी माहौल में पूरा राज्य डूबा हुआ है. हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, कॉलेज कैंपस, कैंटीन और चाय दुकानों में भी चुनाव की ही चर्चा चल रही है. इसे लेकर युवा यह भी चर्चा कर रहे हैं कि अगर वे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री या कैबिनेट में किसी मंत्री पद पर रहते तो क्या काम करते.

देखें पूरी खबर

कॉलेज कैंपस में चुनावी माहौल
कॉलेज कैंपस में युवाओं के बीच चुनावी चर्चा जारी है. लोग विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, नौकरियां, रोजगार, शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों की कमी, गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. उनकी चर्चाओं को और ज्यादा महत्व देते हुए ईटीवी भारत की टीम लगातार कॉलेज कैंपस में चुनावी माहौल के बीच युवाओं की राय जानने की कोशिश कर रही है, साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दाव, सरना कोड को लेकर राज्य सरकार केंद्र को भेजेगी अनुशंसा

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की कही बात
एक बार फिर इन युवाओं के बीच हमारी टीम पहुंची और इनके जरिए आने वाले मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और मंत्रिमंडल के मंत्रियों की पहली प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की. युवाओं से हमारी टीम ने जब पूछा कि अगर आप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री या कैबिनेट मंत्री होते तो आपका पहला काम क्या होता. अधिकतर युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details