रांचीः जिम खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को रांची डिस्ट्रिक्ट जिम एसोसिएशन (Ranchi District Gym Association) के नेतृत्व में जिम संचालकों ने राजधानी में प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार से गाइडलाइंस के तहत जिम खोलने की अनुमति की मांग की है. यहां बता दें कि कोरोना के कारण एक बार फिर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ मिनी लॉकडाउन के तहत जिम बंद कराने का निर्देश भी जारी हुआ है.
सरकार से जिम खुलवाने की मांग, रांची में संचालकों ने किया प्रदर्शन - झारखंड में जिम बंद
रांची में जिम खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने प्रदर्शन किया है. रांची डिस्ट्रिक्ट जिम एसोसिएशन (Ranchi District Gym Association) ने सरकार से मांग की है कि कोरोना प्रोटोकॉल के जिम खोलने की अनुमति दी जाए.
इसे भी पढ़ें- जिम बंद करने वाली हेमंत सरकार शराब दुकानों और बार पर मेहरबान क्योंः कुणाल षाड़ंगी
झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कई पाबंदियां शुरू की गयी हैं. पाबंदियों के तहत राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है. दूसरी ओर रात 8:00 बजे के बाद तमाम जरूरी चीजों को छोड़कर संस्थानों को बंद रखने का निर्देश है. इसी कड़ी में स्विमिंग पूल, जिम भी अगले आदेश तक के लिए बंद किए गए हैं. लेकिन रांची डिस्ट्रिक्ट जिम एसोसिएशन जिम खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है.
इसी कड़ी में एसोसिएशन के लोगों ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जिम ओपन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि राज्य में बार तक खुला हुआ है, शराब की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं जबकि जिम को बंद कर दिया गया है. ऐसे में जिम संचालकों के समक्ष आर्थिक परेशानी आ गयी है, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है. राज्य सरकार से जिम संचालकों ने मांग करते हुए कहा है कि सरकार जिम खोलने की जल्द से जल्द अनुमति दें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. तमाम मापदंडों का पालन करते हुए जिम खोली जाएगी ताकि जिम संचालकों की रोजी रोटी चल सके.
एक लंबे समय से झारखंड में जिम बंद थे. साल 2021 में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जिम खोले गए थे. लेकिन एक बार फिर राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य के तमाम जिम बंद कर दिया गया है. जिम व्यवसाय से जुड़े हुए लोग राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद काफी परेशान है.