झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मुरी रेलवे स्टेशन पर आग लगने के कारण बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट - Operations disrupted in Ranchi railway zone

रांची के मुरी स्टेशन के रिले रुम में भीषण आग लग गई, जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो गया. इस घटना के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Operation disrupted due to fire at Muri railway station
मुरी रेलवे स्टेशन पर आग लगने से कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Dec 17, 2019, 9:17 PM IST

रांची: मुरी रेलवे स्टेशन के रिले रूम में आग लगने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया. आग लगने से 18 दिसंबर को भी कई ट्रेनें बाधित रहेगी. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

देखें पूरी खबर

मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण रांची रेल मंडल को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, साथ ही लगातार ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है. सोमवार को जहां कई ट्रेनें बाधित रही, जिसमें 7 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. वहीं मंगलवार को भी कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है, कई ट्रेनें रद्द हो गई है, जबकि दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-CAA के विरोध की आग रांची के डीएसपीएमयू तक पंहुची, विद्यार्थियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित

1. ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर - मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 18-12- 2019 को सम्बलपुर से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग मुरी - बरकाकाना से नहीं जाएगी. यह परिवर्तित मार्ग हटिया - रांची - टोरी होते हुए जाएगी.

2. ट्रेन संख्या 18616 हटिया- हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस, दिनांक 18-12- 2019 को खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग मुरी - चांडिल से होकर नहीं जाएगी. यह परिवर्तित मार्ग मूरी - पुरुलिया - चांडिल होते हुए जाएगी.

3. ट्रेन संख्या 18612 मंडुवाडीह - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 17-12- 2019 को मंडुवाडीह से खुलने वाली, अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना - मुरी के रास्ते नहीं आएगी. यह परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होते हुए आएगी.

4. ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली - रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, दिनांक 17-12- 2019 को नई दिल्ली से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना - मूरी से होकर नहीं आएगी. यह परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होते हुए आएगी.

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

1. ट्रेन संख्या 15662 कामख्या – रांची एक्स्प्रेस दिनांक 17-12-19 को कामख्या से रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 15661 रांची – कामख्या एक्स्प्रेस दिनांक 18-12-19 को रांची से रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 68041 आद्रा - बरकाकाना मेमू पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना - आद्रा मेमू पैसेंजर दोनो ट्रेने 18-12-2019 को रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 68035 टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 68036 हटिया - टाटा मेमू पैसेंजर दोनो ट्रेन 18-12-2019 को रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या 68085 खड़गपुर - रांची मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 68086 रांची - खड़गपुर मेमू पैसेंजर दोनो ट्रेन दिनांक 18-12-2019 को रद्द रहेगी .

6. ट्रेन संख्या 58662 हटिया - टाटा पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58661 टाटा - हटिया पैसेंजर दोनो ट्रेन दिनांक 18-12-2019 को रद्द रहेगी.

7. ट्रेन संख्या 58026 हटिया - खड़गपुर पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58025 खड़गपुर - हटिया पैसेंजर दोनो ट्रेन दिनांक 18-12-2019 को रद्द रहेगी.

8. ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल - रांची मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 63597 रांची - आसनसोल मेमू पैसेंजर यह दोनो ट्रेन दिनांक 18-12-2019 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

1. ट्रेन संख्या 63596 आसनसोल - बोकारो मेमू पैसेंजर दिनांक 17-12-19 को आसनसोल से खुलने वाली ट्रेन को कोटशिला स्टेशन पर ही टर्मिनेट की जाएगी और कोटशिला-मूरी के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

2. ट्रेन संख्या 63595 बोकारो - आसनसोल पैसेंजर दिनांक 18-12-19 को खुलने वाली कोटशिला स्टेशन से ही खुलेगी और मूरी- कोटशिला के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details