रांची: मुरी रेलवे स्टेशन के रिले रूम में आग लगने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया. आग लगने से 18 दिसंबर को भी कई ट्रेनें बाधित रहेगी. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण रांची रेल मंडल को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, साथ ही लगातार ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है. सोमवार को जहां कई ट्रेनें बाधित रही, जिसमें 7 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. वहीं मंगलवार को भी कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है, कई ट्रेनें रद्द हो गई है, जबकि दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-CAA के विरोध की आग रांची के डीएसपीएमयू तक पंहुची, विद्यार्थियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित
1. ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर - मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 18-12- 2019 को सम्बलपुर से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग मुरी - बरकाकाना से नहीं जाएगी. यह परिवर्तित मार्ग हटिया - रांची - टोरी होते हुए जाएगी.
2. ट्रेन संख्या 18616 हटिया- हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस, दिनांक 18-12- 2019 को खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग मुरी - चांडिल से होकर नहीं जाएगी. यह परिवर्तित मार्ग मूरी - पुरुलिया - चांडिल होते हुए जाएगी.
3. ट्रेन संख्या 18612 मंडुवाडीह - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 17-12- 2019 को मंडुवाडीह से खुलने वाली, अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना - मुरी के रास्ते नहीं आएगी. यह परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होते हुए आएगी.
4. ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली - रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, दिनांक 17-12- 2019 को नई दिल्ली से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना - मूरी से होकर नहीं आएगी. यह परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होते हुए आएगी.
ये ट्रेनें रद्द रहेगी
1. ट्रेन संख्या 15662 कामख्या – रांची एक्स्प्रेस दिनांक 17-12-19 को कामख्या से रद्द रहेगी.