रांची:कोरोना की वजह से रिम्स में ओपीडी सेवा फिलहाल पूरी तरह बंद है, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है. रिम्स में लगभग डेढ़ महीने से ओपीडी सेवा बंद है, क्योंकि दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे. इसी वजह से ओपीडी में बहाल चिकित्सकों को कोविड-19 वार्ड में तैनात कर दिया गया था. हालांकि मरीजों को फिलहाल ओपीडी सेवा के लिए ऑनलाइन का सहारा लेना पड़ता है. ऑनलाइन के माध्यम से मरीज डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं और डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं. इसके लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: लातेहार: नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
राज्य के कई ऐसे सुदुरवर्ती इलाके हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है. वैसे जगहों के मरीज ऑनलाइन डॉक्टरों से सलाह नहीं ले पाते हैं. इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन अब जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी में जुट गया है. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि ओपीडी सेवा को शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक रिम्स में भी ओपीडी सेवा बहाल हो जाएगी, इसको लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा आदेश भी जारी हो जाएगा.