रांची:देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) के ओपीडी का 26 जून को उद्घाटन होना है. उद्घाटन कार्यक्रम से स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे (MP Nishikant Dubey) का ही नाम गायब है. स्थानीय जिला प्रशासन के इस बर्ताव पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर शिकायत की है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना से मौत के बाद मुआवजे पर रार, जेएमएम और बीजेपी एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार
देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स देवघर में ओपीडी सेवा का उद्घाटन 26 जून को होने जा रहा है. इसकी शुरुआत होते ही ना केवल संथाल ही नहीं, बल्कि झारखंड के सीमावर्ती राज्य बिहार और बंगाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा. ओपीडी सेवा शुरू होते ही 42 चिकित्सक सेवा देंगे, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, हृदय रोग, आंख, कान, गला, हड्डी रोग, नस रोग, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ समेत कई विभागों से जुड़े मेडिकल प्रोफेसर और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं.
उदघाटन कार्यक्रम में स्थानीय सांसद ही नहीं होंगे उपस्थितएम्स देवघर के ओपीडी के हो रहे उदघाटन कार्यक्रम में स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे का ही नाम नहीं है. इसे लेकर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिठ्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है, कि आप तो अवगत होंगे ही कि सरकारी योजना के किसी भी कार्यक्रम शिलान्यास, उद्घाटन में स्थानीय सांसद और विधायक विधिवत आमंत्रित किए जाते हैं, लोकतंत्र में यह परंपरा चले आ रही है और स्थानीय सांसद, विधायक का विशेषाधिकार भी है, लेकिन आपके नेतृत्व में चल रही सरकार ने इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही तोड़ दिया है, किसी भी सरकार ने इस तरह का कार्य अभी तक नहीं किया है.
इसे भी पढे़ं:धनबाद से साहिबगंज के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की तैयारी, माइंस एरिया में बनेगा डेडिकेटेड रोड
अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरूआत: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है, कि जैसा कि जानकारी मिली है कि Covid Protocol की वजह से पांच ही लोगों को AIIMS, OPD के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे को सशरीर उपस्थित रहने का आमंत्रण नहीं दिया गया है, जो सामान्य शिष्टाचार के प्रतिकुल है, केंद्र सरकार की किसी भी संस्था के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों के नाम संबंधित मंत्रालय या संस्था तय करती है, लेकिन इस कार्यक्रम में राज्य सरकार और देवघर जिला उपायुक्त अतिथियों के नाम तय कर रही है, जो एक गलत और अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरूआत होगी.
गलत परंपरा की होगी शुरुआत: बाबूलाल मरांडी
बीजेपी नेता ने लिखा है, कि राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते यह महत्वपूर्ण और गंभीर मसले की जानकारी देने के लिए पत्र लिख रहा हूं, यदि ऐसा होता है तो एक गलत परंपरा की शुरुआत होगी, जो भविष्य के लिए उदाहरण बन जाएगा और आनेवाली सरकार भी इसी नक्शे कदम पर चलने के लिए मजबूर होगी, केन्द्र या राज्य सरकार के किसी भी सरकारी कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक की विधिवत उपस्थिति अनिवार्य है, लेकिन देवघर AIIMS के OPD के उद्घाटन कार्यक्रम में देवघर उपायुक्त ने अतिथियों का नाम पक्षपातपूर्ण तरीके से तय करते हुए स्थानीय सांसद को कार्यक्रम में सशरीर उपस्थिति से रोकना सांसद के अधिकार का हनन भी है.
इसे भी पढे़ं: मैनहर्ट घोटाला: ACB ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेजा नोटिस, सरयू राय ने लगाए थे गंभीर आरोप
सांसद निशिकांत दुबे को कार्यक्रम में उपस्थित कराने की मांग
बाबूलाल मरांडी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है, कि आपसे अपेक्षा करता हूं, कि देवघर AIIMS के OPD के उद्घाटन कार्यक्रम समारोह में स्थानीय सांसद की सशरीर उपस्थिति विधिवत सुनिश्चित कराऐंगे, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे और गलत परंपरा की शुरुआत नहीं हो सके.