झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: रांची के पहाड़ी मंदिर में जारी रहेगा ऑनलाइन दर्शन, विदेशी श्रद्धालु भी कर रहे पूजा - रांची के पहाड़ी मंदिर में जारी रहेगा ऑनलाइन दर्शन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रांची पहाड़ी मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है. बीते सावन महीने और अन्य खास पर्व-त्योहारों में पहाड़ी बाबा का पूजा और सुलभ दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने फेसबुक और यूट्यूब के जरिए दर्शन किए थे. अब इस ऑनलाइन व्यवस्था को आगे भी जारी रखने के लिए मंदिर और जिला प्रशासन ने फैसला लिया है.

Online worship will continue in pahari temple at ranchi
Online worship will continue in pahari temple at ranchi

By

Published : Aug 12, 2020, 6:49 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है, लेकिन सावन महीने और अन्य दिनों में भी पहाड़ी बाबा की पूजा और सुलभ दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण मंदिर और जिला प्रशासन ने इसे आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है.


सावन महीने में पहाड़ी मंदिर में 70 भक्तों ने रुद्राभिषेक के लिए कुल 77064 रुपए और विशेष पूजा के लिए 62 भक्तों ने 6262 रुपए और दान के 15240 रुपये दिए थे. साथ ही ऑनलाइन पूजा व्यवस्था होने से देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों में रह रहे शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना कराई है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान ऑनलाइन पूजा पहाड़ी मंदिर में कार्यरत पुजारी के कराने से आम भक्तों के बीच हर्षोल्लास का माहौल है. बीते सावन महीने में ऑनलाइन दर्शन से लाखों श्रद्धालुओं ने घर बैठे दर्शन लाभ प्राप्त किया था. साथ ही कई भक्तों ने सहयोग राशि ऑनलाइन जमाकर रुद्राभिषेक और विशेष पूजा भी करवाई थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को आगे भी कायम रखा है.

सीसीटीवी के जरिए हो रही निगरानी

वहीं ऑनलाइन पूजा दर्शन की वजह से कोरोना की रोकथाम में भी मदद मिल रही है. जिसके कारण शिव भक्तों का जमावड़ा पहाड़ी मंदिर के पास नहीं लग रहा है. यही वजह रहा कि सावन महीने में मुख्य गेट के सामने बैरिकेडिंग और समुचित पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी और 33 सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी गई. हालांकि फिर से 8 सीसीटीवी पहाड़ी मंदिर के गेट और संपर्क रास्ते में लगाया गया है. जिसे सुखदेव नगर थाना से भी देखने की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या होने पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच सकें.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट से स्वीकृत प्रदेश के नए लोगो में हो सकता है आंशिक बदलाव, 14 को प्रतीक चिन्ह पर औपचारिक घोषणा संभव

ऐसे कर सकते हैं पहाड़ी बाबा का दर्शन

साथ ही लाखों आम श्रद्धालुओं की ओर से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से सुबह और शाम सिंगार दर्शन साथ ही यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन प्रतिदिन किया जा रहा है. ऐसे में वर्तमान में भी रुद्राभिषेक, विशेष पूजा और दान ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए रुद्राभिषेक शाम 5:30 बजे से और विशेष पूजा की ऑनलाइन दर्शन 5 बजे से किया जा सकता है. रुद्राभिषेक के लिए 1101 रुपए, जबकि विशेष पूजा के लिए 101 रुपये सहयोग राशि ली जा रही है. जिसे http://pahari mandir ranchi.com/booking/rudra.php और http://pahari mandir ranchi.com/booking /visheshpujan.php.php के लिंक पर जाकर सहयोग राशि ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details