रांची: जिले में स्वरांजलि, प्राचीन कला केंद्र और गुणीजनखाना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शाम 5.30 बजे ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दुनियाभर के देशों के 35 सितारवादक इसमें शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में रांची के कई दर्शक और अतिथि भी हिस्सा ले रहे हैं.
सितार की कहानी से रूबरू हो सकेंगे
1904 के सितार की ध्वनि की पहली रिकॉर्डिंग से सितारस्टार्टिंग की दुर्लभ अभिलेखीय रिकॉर्डिंग कार्यक्रम का एक भाग होगा. सितार की कहानियां, उपाख्यान और इतिहास से भी कार्यक्रम में रूबरू कराया जाएगा. आयोजकों की मानें तो 2020 के लिए संगीत का ये भव्य आयोजन होगा.