झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सितार वादक होंगे शामिल - world sitar festival will organize on independence day in ranchi

रांची में स्वरांजलि, प्राचीन कला केंद्र और गुणीजनखाना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शाम 5.30 बजे ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दुनियाभर के कई देशों के कलाकार शामिल होंगे.

Online world sitar festival organized in ranchi
Online world sitar festival organized in ranchi

By

Published : Aug 14, 2020, 7:15 PM IST

रांची: जिले में स्वरांजलि, प्राचीन कला केंद्र और गुणीजनखाना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शाम 5.30 बजे ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दुनियाभर के देशों के 35 सितारवादक इसमें शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में रांची के कई दर्शक और अतिथि भी हिस्सा ले रहे हैं.

सितार की कहानी से रूबरू हो सकेंगे

1904 के सितार की ध्वनि की पहली रिकॉर्डिंग से सितारस्टार्टिंग की दुर्लभ अभिलेखीय रिकॉर्डिंग कार्यक्रम का एक भाग होगा. सितार की कहानियां, उपाख्यान और इतिहास से भी कार्यक्रम में रूबरू कराया जाएगा. आयोजकों की मानें तो 2020 के लिए संगीत का ये भव्य आयोजन होगा.

ये भी देखें-रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना


इन कलाकारों के फन के बनेंगे गवाह

संगीत कार्यक्रम के कलाकार- अलिफ लैला, एमी माचिजेव्स्की, अनुपमा भागवत, आशिम चौधरी, अयान सेनगुप्ता, देवजीत चक्रवर्ती, एबादुल हक, इति बारोलोलोम्यू, गुइलेर्मो रोड्रिग्ज, हरिशंकर भट्टाचर्जी, हिदायत खान, कल्याण मजूमदार, मनोज केडिया जैसे कई कलाकार होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details