रांचीःपिछले 10 दिनों से राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ऑनलाइन इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर के खेल प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं और खेल जगत से जुड़ी बारीकियों को सीख रहे हैं.
रांचीः खेल प्रशिक्षकों को ऑनलाइन दिया जा रहा प्रशिक्षण, 17 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण - रांची में खेल प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण
राज्य सरकार ने राज्य भर के तमाम सरकारी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया था. इसके तहत राज्य के तमाम खेल प्रशिक्षकों को खेल की बारीकियां और फिजिकल एक्सरसाइज समेत कई चीजों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-दुमका: ट्रक चालक से 15 लाख की लूट, सैंथिया के आलू व्यवसायी का था रुपया
17 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर
केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी राज्य के तमाम खेल प्रशिक्षकों को खेल की बारीकियां, फिजिकल एक्सरसाइज, मानसिक तनाव कैसे कम करें और विद्यार्थियों तक फिजिकल एक्सरसाइज को लेकर जागरूकता कैसे बढ़ाए, इन तमाम मुद्दों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिविर 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आयोजित होगी. जिलावार खेलकूद से जुड़े शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. एक लिंक के माध्यम से सरकारी स्कूलों के खेल प्रशिक्षक इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं. शिक्षकों में इस प्रशिक्षण के प्रति गंभीरता देखी जा रही है. सबसे खास बात यह है कि जिन स्कूलों में खेल प्रशिक्षक नहीं है, उन स्कूलों से जुड़े शिक्षक भी इस लिंक के माध्यम से खेल जगत से जुड़ी बारीकियों को सीख रहे हैं और प्रशिक्षण भी हासिल कर रहे हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा है कि प्रशिक्षण शिविर शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी काफी फायदेमंद है.