झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ITI छात्रों के सिलेबस की पढ़ाई अब होगी ऑनलाइन

लॉकडाउन में अब आईटीआई छात्रों के लिए ऑनलाइन के माध्यमों से शिक्षा दी जाएगी. वहीं, छात्रों के लिए एक मोबाइल फ्रेंडली एप्लिकेशन है जो कि भारत स्किल्स के रूप में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे स्किल डेप्लेमेंट होगा.

online study is availbale for ITI students during lockdown
लॉकडाउन में ITI छात्रों के सिलेबस की पढ़ाई अब होगी ऑनलाइन

By

Published : Apr 14, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जहां सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसी स्थिति में अब आईटीआई के छात्रों को भी ऑनलाइन के माध्यमों से शिक्षा दी जाएगी. छात्र फिलहाल संस्थानों में जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ हैं.

ऐसे में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने आईटीआई से संबंध छात्रों के अध्यापन के लिए नई व्यवस्था सुनिश्चित की है. छात्रों को ऑनलाइन और डिजिटल माध्यमों से पूरा सिलेबस उपलब्ध कराया जा रहा हैं. वहीं, छात्रों और प्रशिक्षकों के लिए पूरा पाठ्यक्रम और ई-लनिर्ंग वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह एक मोबाइल फ्रेंडली एप्लिकेशन है जो कि भारत स्किल्स के रूप में गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. कुशल प्रशिक्षकों के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- सोमवार और गुरुवार को हटिया डैम से नहीं होगी पानी की सप्लाई, दोनों दिन निगम टैंकर से करेगी जलापूर्ति

इसी तरह स्किल पोर्टल भी शुरू किया गया है, जहां अंग्रेजी, हिंदी और 9 क्षेत्रीय भाषाओं में 400 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. ई-पाठ्यक्रमों का यह समूह बुनियादी रोजगार और स्किल से संबधित पाठ्यक्रमों के हैं. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पहले ही छात्रों को लॉकडाउन की अवधि में पूर्ण छात्रवृत्ति देने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि "हम छात्रों के लिए इसके अतिरिक्त कई सारे कोर्स ऑनलाइन मुहैया करवाया जा रहा हैं, ताकि देशव्यापी लॉकडाउन में छात्रों को इसके लिए बाहर न निकलना पड़े. हम चाहते हैं कि छात्र घर पर ही रहकर इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी स्किल को संवारने का प्रयत्न करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details