झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई, फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर सील

राजधानी रांची में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं. इसको लेकर दंडाधिकारियों की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान कांके स्थित फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को नियम के उल्लंघन के आरोप में सील किया गया.

Online store sealed in Ranchi
गाइडलाइन के उल्लंघन में फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर सील

By

Published : May 25, 2021, 6:27 AM IST

रांचीः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर राजधानी रांची में दंडाधिकारियों की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क वालों की जांच की गई. वहीं, कांके स्थित फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को नियम के उल्लंघन के आरोप में सील किया गया.

यह भी पढ़ेंःरांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानें सील, एक को नोटिस

झारखंड वित्त सेवा के पदाधिकारी नवीन कुमार साहू ने कोविड-19 के उल्लंघन करने के आधार पर फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को सील किया है. जांच के दौरान फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को लगातार वार्निंग दी जा रही थी, लेकिन स्टोर में सामान की बिक्री जारी थी. इसको लेकर स्टोर को सील कर दिया गया.

लोगों को किया गया जागरूक
दंडाधिकारियों की ओर से मास्क चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को जागरूक किया गया, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लोगों से अपील करते हुए दंडाधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के बाहर न निकलें. इसके साथ ही दंडाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के बाजार, दुकान, प्रतिष्ठान में जाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details