रांची:जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट का अब पूरी तरह ऑनलाइन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह एप एनआईसी दिल्ली की ओर से तैयार किया गया है. इसमें आरटीपीसीआर के माध्यम से हर नागरिकों का सैंपल डाटा स्टोर किया जाएगा, जिसकी मदद से कोरोना टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से टेस्ट कराने वाले व्यक्ति को भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीएमआर के पास कुल पॉजिटिव या नेगेटिव केस की पूरी जानकारी भी उपलब्ध रह सकेगी.
ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से किया जाएगा बंद
एनआइसी रांची के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिव बनर्जी ने बताया कि पूरे देश में लागू की गई इस व्यवस्था को लागू करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि अब सभी व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट का रजिस्ट्रेशन इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा और ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा. देशभर में आरटी-पीसीआर के जरिए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रांची में भी इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. सरकारी और कुछ निजी लैब जिन्हें सरकार की ओर से मान्यता दी गई है. वहां आरटी-पीसीआर के जरिए सैंपल और डाटा कलेक्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा