झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RT-PCR एप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद होगी कोरोना की जांच, एसएमएस से मिलेगी रिपोर्ट की जानकारी - रांची में आरटी-पीसीआर टेस्ट

रांची में कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट का अब पूरी तरह ऑनलाइन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से हर नागरिकों का सैंपल डाटा स्टोर किया जाएगा. जिसकी मदद से कोरोना टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से टेस्ट कराने वाले व्यक्ति को भेज दिया जाएगा.

RT-PCR ऐप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद होगी कोरोना की जांच
online Sample test of Corona suspects in Ranchi

By

Published : May 20, 2020, 6:42 PM IST

रांची:जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट का अब पूरी तरह ऑनलाइन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह एप एनआईसी दिल्ली की ओर से तैयार किया गया है. इसमें आरटीपीसीआर के माध्यम से हर नागरिकों का सैंपल डाटा स्टोर किया जाएगा, जिसकी मदद से कोरोना टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से टेस्ट कराने वाले व्यक्ति को भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीएमआर के पास कुल पॉजिटिव या नेगेटिव केस की पूरी जानकारी भी उपलब्ध रह सकेगी.


ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से किया जाएगा बंद
एनआइसी रांची के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिव बनर्जी ने बताया कि पूरे देश में लागू की गई इस व्यवस्था को लागू करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि अब सभी व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट का रजिस्ट्रेशन इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा और ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा. देशभर में आरटी-पीसीआर के जरिए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रांची में भी इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. सरकारी और कुछ निजी लैब जिन्हें सरकार की ओर से मान्यता दी गई है. वहां आरटी-पीसीआर के जरिए सैंपल और डाटा कलेक्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा

सैंपल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध
रिम्स, नाला रोड हिंदपीढ़ी, सदर हॉस्पिटल, पारस एचइसी हॉस्पिटल ध्रुवा, इटकी आरोग्यशाला, डॉ. लाल पैथ लैब करमटोली चौक, पाथ काइंड डायग्नोस्टिक मंगल टावर कांटा टोली, राधे कलेक्शन सेंटर अशोक नगर, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर बारियातू, मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम, अलीशा रेडियोलैब बरियातू, आरपी पैथ लैब इटकी रोड में स्थित आरटी पीसीआर एप के जरिए सैंपल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाने के साथ ही डोर टू डोर सेंपलिंग भी की जा रही है.

जांच रिपोर्ट की जानकारी

रांची में इस एप के जरिए सैंपल लेने वाले नागरिकों की पूरी डाटा इकट्ठा करने में आसानी होगी और जांच की रिपोर्ट जानने के बारे में भी असमंजस नहीं रहेगी. टेस्ट रिजल्ट आने के साथ ही ऑनलाइन डाटा का सबमिशन किया जाएगा. उसके बाद सभी को एसएमएस के माध्यम से जांच का स्टेटस मोबाइल में भेज दिया जाएगा. आरटी-पीसीआर की सूची में सम्मिलित सेंटर की जानकारी www.covid19cc.nic.in में देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details