रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के पद पर कार्यभार संभालने के बाद अरबिंद विजय बिलूंग ने प्रमंडल के अंतर्गत सभी पांच जिलों के जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा की है. ऑनलाइन पठन पठान की क्या स्थिति है इस पर भी उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया है. बैठक में आरआरडीई बिलूंग ने अपने पिछले कार्य क्षेत्र के अनुभव के आधार पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से अपेक्षाएं, विद्यालय से लेकर प्रमंडल तक की कड़ी में शिक्षकों की भूमिका और ऑनलाइन लर्निंग को सुनिश्चित करने में आने वाली चुनौतियों पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया है. उपनिदेशक ने पीपीटी के माध्यम से जिला और प्रखंडवार DigiSATH कार्यक्रम के विभिन्न पैमानों पर स्थिति की चर्चा की है.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की प्रशासनिक स्थिति, 31 जुलाई तक जिलों द्वारा कार्यक्रम में किये गयी कार्यों की स्थिति, सभी जिलों के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों की स्थिति, साप्ताहिक क्विज में जिलों की उपलब्धियां, आगे की कार्ययोजनाएं, लीडर स्कूल–पंचायतवर बेहतर विद्यालय चयन, बेहतर कक्षा कक्ष, बेहतर विद्यालय वातावरण, बेहतर विद्यालय और सामुदायिक समन्वयन, जिलों द्वारा इस कार्यक्रम में किए गए विशेष प्रयास आदि, इस मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपना अपना अनुभव साझा किया. उनके द्वारा इस कार्य में सामने आए कुछ चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया और कुछ सुझाव भी दिए गए.
रांची: सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पठन-पाठन की समीक्षा, पदाधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श - रांची में डीआरडीई ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए
रांची में अरबिंद विजय बिलूंग ने प्रमंडल के अंतर्गत सभी पांच जिलों के जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा की है. इस दौरान ऑनलाइन पठन पठान की स्थिति पर भी उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया है.
ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा
इस दौरान ऑनलाइन बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से उपनिदेशक ने कहा कि स्थिति तो उत्साहवर्धक नहीं है, लेकिन हताश होने की भी जरूरत नहीं है. उन्होंने 6 अगस्त तक के प्रदर्शन को आधार रेखीय आकलन के रूप में रखते हुए आगे के प्रदर्शन पर ध्यान देने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन सभी मापदंडों पर होना चाहिए, न कि केवल कुछेक पर. इसलिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा अपने कार्यों की स्वयं ही समीक्षा की जानी चाहिए कि उनके द्वारा जो भी समय लगाया गया. उसका प्रतिफल क्या रहा है. अब समेकित रूप से टीम भावना से आपसी समन्वयन के साथ हम सभी मिलकर कार्य करेंगे तो परिणाम अपेक्षित बेहतर जरूर होंग़े. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रमंडल में अन्य लोगों के साथ इसी तरह ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से बैठक करेंगे और प्रमंडल को पूरे राज्य में अग्रिम पंक्ति में लाने का सामूहिक प्रयास करेंगे.