रांचीः देशभर के आदिवासी मूल के डिजाइनरों ने जनजातीय विरासत पर आधारित एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को सेलिब्रेट किया. क्विज में आदिवासी संस्कृति, इतिहास, भूगोल, संग्रहालय, कला, वास्तुकला, संगीत, नृत्य, वस्त्र, व्यंजन, भाषा, लिपियां, साहित्य और स्वदेशी ज्ञान प्रणालियों के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया था. इस प्रतियोगिता का समापन रांची विश्वविद्यालय के अभिजीत मुंडा ने अपने जीत के साथ किया. अभिजीत ने गोवा के तीन दिन के टूर पैकेज का पुरस्कार जीता है. इस खर्च का भुगतान इंडिया टूरिज्म मुंबई की ओर से किया जाएगा. इस यात्रा पैकेज का लाभ एक कैलेंडर वर्ष के भीतर अभिजीत ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःदेवघर एयरपोर्ट का नाम हो बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
इंडिया टूरिज्म मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिम और मध्य) क्षेत्र, वेंकटेसन दत्तात्रेयन ने कहा कि हमें ऐसी पहल का समर्थन करने में प्रसन्नता हो रही है, जो हमें भारत की विशाल विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को फिर से खोजने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि जनजातीय डिजाइन फोरम की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समर्थन करने से हमें गोवा और झारखंड के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए एक और दूसरा मंच मिला है. भारत सरकार की एक भारत, श्रेष्ठ भारत पहल के तहत दो राज्यों को जोड़ा गया है.
वर्षा मारियो को मिला दूसरा पुरस्कार
इस प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार अहमदाबाद के राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की प्रदर्शनी डिजाइन की छात्रा वर्षा मारियो कच्छप ने जीता. उन्होंने नागालैंड में स्वदेशी खियामनीउंगन समुदाय द्वारा बास्ट फाइबर से बने अनोखे दस्तकारी टोट बैग जीते. यह पुरस्कार नागालैंड में स्टूडियो प्रिडिलिक्शन की मार्गरेट जिन्यू द्वारा प्रायोजित किया गया था.
टेक्सटाइल डिजाइनर को मिला तीसरा पुरस्कार