झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन, 22 जनवरी तक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा - रांची में ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन

रांची में 11 जनवरी से ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव की शुरुआत हुई है. यह आयोजन 22 जनवरी तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में मंगलवार को भी 2 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Online national art festival organized in Ranchi
ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2021, 9:20 PM IST

रांची: राजधानी में 11 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत हर रोज 2-2 प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय कला उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. रांची के डीपीएस स्कूल सभागार में प्रतिभागी अपना प्रस्तुति दे रहे हैं. इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में झारखंड से 16 प्रतिभागी हर रोज हिस्सा लेंगे.

ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड के प्रतिभागी 11 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपना प्रस्तुति दे रहे हैं. सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर ऑनलाइन लाइव परफॉर्मेंस के माध्यम से आयोजित हो रहे हैं. सोमवार के कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व साक्षी पाठक, आयुष कुमार सिन्हा की ओर से ऑनलाइन किया गया. इस पूरे कार्यक्रम के निर्णायक दिल्ली में ऑनलाइन इन प्रतिभागियों का प्रस्तुतीकरण देखा और काफी सराहा. इस कार्यक्रम में धीरसेन सोरेन, प्रताप कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रतिभागी के शिक्षक और अन्य लोग ऑनलाइन भी जुड़े.

ये भी पढ़ें-युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत

हर रोज दो प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में मंगलवार को भी 2 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता लगातार 22 जनवरी तक ऑनलाइन ही संचालित होगा. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया था और इसी कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details