रांची: इस साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता के लिए ईमेल आईडी को अनिवार्य किया गया है और इसी के जरिए विद्यार्थी एबीवीपी की सदस्यता ले पाएंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर सदस्यता अभियान चलाती है. इस साल कोविड-19 के कारण ऑनलाइन तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रांची विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के समक्ष ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. विद्यार्थी परिषद ने इस साल 2 लाख सदस्यों को पूरे झारखंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 3 हजार 280 वॉलिंटियर अभियान के लिए जुटे हुए हैं. रांची विश्वविद्यालय के समक्ष विधिवत रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. मौके पर एबीवीपी के कई वरीय छात्र नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बार कोविड-19 के मद्देनजर एबीवीपी ऑनलाइन सदस्यता अभियान संचालित कर रही है.