रांची: राजधानी रांची में ऑफलाइन मटके का खेल अब पुरानी बात हो चुकी है. पुलिस के द्वारा लगातार दबिश दिए जाने की वजह से मटके का खेल अब बस एक मोबाइल में सिमट कर रह गया है. पूर्व में मटका खेलने के लिए एक बड़ी जगह की जरूरत होती थी, जहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए लोगों को मटका के अड्डे पर पहुंचना पड़ता था. लेकिन एक साल के भीतर रांची पुलिस ने कार्रवाई कर 35 से अधिक मटका कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस का शिकंजा कसता देख मटका कारोबारियों ने अब ऑनलाइन मटका का खेल शुरू कर दिया है. मोबाइल में दर्जनों मटका एप बना दिए गए हैं, जिनके जरिए अब घर बैठे ही लोग मटका का खेल खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वाट्सएप ग्रुप पर चल रहा था मटका का धंधा, छह गिरफ्तार, संचालक फरार
पकड़ाने का खतरा कम: टेक्नोलॉजी के विस्तार के कारण अब कई तरह के मटका ऑनलाइन खेले जाने लगे हैं. यहां तक कि इसके कई एप भी मौजूद हैं. पुलिस से बचने के लिए ऑनलाइन खेला जा रहा है. क्योंकि इसमें पकड़े जाने के चांस बहुत कम होते हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी रांची में ही लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर ऑनलाइन मटका खिलाया जा रहा है. रांची पुलिस ने जब ऑनलाइन मटका कारोबारियों के खिलाफ दबिश दी और उनसे जो मोबाइल बरामद हुए, उससे यह राज खुला कि किस तरह ऑनलाइन मटका का खेल चल रहा है.
दरअसल, मटका यानी एक तरह का जुआ मोबाइल फोन पर 'भाग्य लक्ष्मी' और 'मटका' नाम के एप के जरिए खिलवाया जाता है. इस एप पर हर पांच मिनट पर एक नंबर निकाले जाते हैं. नंबर पर ही रुपये दांव पर लगते हैं. जिसका नंबर खुल जाता है, संचालक उसे लगाए गए दांव के अनुरूप जीत में मिले रुपये देता है. जानकर बताते है कि एक-एक नंबर पर कई लोग दांव लगाते हैं, नंबर न खुलने पर जुआ में लगाया गया रुपए खिलाड़ी हार जाते हैं.
एक बार की जीत बन जाती है लत: मटके में कई नंबर होते हैं जिसमें से एक यूनिक नंबर पर ही लॉटरी निकलती है. अगर आपका वो नंबर निकल गया तो आप मालामाल हो जाएंगे. अगर नहीं निकला तो सारे पैसे गंवा देंगे. कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में रांची के युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग तक इस खेल में शामिल हैं. वर्तमान समय में हर व्यक्ति के हाथ में हाईटेक मोबाइल है. इस मोबाइल पर ऑनलाइन खेलवाए जा रहे जुआ की लत में वह फंसते जा रहे हैं. चुकी ऑनलाइन इस मटका (जुआ) में एक बार रुपये जीतने वाले लालच में जाते हैं. फिर वह किसी भी तरह से रुपयों का प्रबंध करके दांव लगाने लगते हैं. यहीं से मटका खेलने वालों की बर्बादी का दौर शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें-लोअर बाजार इलाके में कौन चलवा रहा मटका के अड्डे, पुलिसकर्मियों की भूमिका भी है संदिग्ध, बड़ी कर्रवाई की तैयारी
एक महीने में दो दर्जन गिरफ्तार, फिर भी जारी है खेल: पिछले एक महीने में रांची पुलिस ने राजधानी के लोअर बाजार, कोतवाली, हिंदपीढ़ी और चुटिया इलाके में ऑनलाइन मटका खेलने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 2 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि इसके बावजूद ऑनलाइन मटके का खेल बदस्तूर जारी है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि ऑनलाइन मटके पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह वार्निंग भी दे गई है कि अगर उनके इलाके में किसी भी तरह का ऑफलाइन या ऑनलाइन मटके का खेल होगा तो उनके ऊपर ही कार्रवाई की जाएगी.