झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारवाड़ी कॉलेज में शुरू हुई ऑनलाइन परीक्षा, 7 हजार से अधिक विद्यार्थी दे रहे एग्जाम - झारखंड में कोरोना काल में ऑनलाइन परीक्षा

मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी गई. 7 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ऑफलाइन की तरह ही ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है.

Online examination started in Marwari College
मारवाड़ी कॉलेज में शुरू हुई ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Apr 22, 2021, 11:03 PM IST

रांची:विभिन्न कॉलेजों में ऑनलाइन पठन-पाठन को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही ऑनलाइन परीक्षा भी संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर

मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक के सत्र 2018-21 और पूर्ववर्ती छात्र, सेमेस्टर-5 एमसीए सत्र 2018-21 और पूर्ववर्ती छात्र, पीजी सत्र 2019 -21 और पूर्ववर्ती छात्र के लिए वोकेशनल और नॉन वोकेशनल की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू की गई है. गुरुवार से कॉलेज के वेबसाइट के जरिए परीक्षाएं आयोजित हो रही है. लगभग 7000 विद्यार्थी घरों से परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं.

ऑफलाइन पैटर्न पर ऑनलाइन परीक्षाएं

ऑफलाइन की तरह ही यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई. वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के बाद 10:15 में थ्योरी पेपर शुरू की गई जो 1:15 तक चली. 1:30 बजे तक पीडीएफ फॉर्म में आंसर शीट अपलोड किया गया. इसी तरह दूसरी पाली में 3:00 से 3:15 बजे तक प्रश्न पत्र डाउनलोड किया गया. यह परीक्षा 3:15 से 6:15 तक आयोजित हुई. 6:30 बजे प्रश्न पत्र अपलोड किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details