झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बीएयू के फॉरेस्ट्री कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा शुरू, 110 छात्र-छात्राएं हो रहे शामिल - रांची समाचार

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री कॉलेज में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की गई है. इस परीक्षा में छात्र–छात्राओं से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा रहे हैं. वहीं, कॉलेज के पीजी और पीएचडी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा 12 से 21 अक्टूबर तक लेने की तैयारी कर ली गई है.

bau forestry college in ranchi
फॉरेस्ट्री कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा शुरू

By

Published : Oct 8, 2020, 11:36 AM IST

रांचीः कोरोना महामारी के कारण बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी(प्रतिष्ठा) फॉरेस्ट्री के छात्रों के लिए पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की गई है. इसमें सेमेस्टर आधारित मिड टर्म परीक्षा में कॉलेज के कुल 110 छात्र–छात्राएं शामिल हो रहे हैं. इसके अधीन कॉलेज के सत्र 2017-18 (छठा सेमेस्टर) के 36, सत्र 2018-19(चौथा सेमेस्टर) के 34 और सत्र 2019-20 (दूसरा सेमेस्टर) के 40 छात्र–छात्राएं भाग ले रहे हैं.

ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा
दूसरे सेमेस्टर में 7 पेपर, चौथा सेमेस्टर में 8 पेपर और छठा सेमेस्टर में 7 पेपर सहित कुल 22 पेपर की ऑनलाइन परीक्षा होगी. यह परीक्षा 13 अक्टूबर तक होगी. 30 मिनट की इस ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा में छात्र–छात्राओं से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा रहे हैं. डीन फॉरेस्ट्री के मार्गदर्शन में कॉलेज के प्राध्यापकों ने वस्तुनिष्ठ मॉडल प्रश्न तैयार किए है. ऑनलाइन चल रही परीक्षा के आयोजन और निरीक्षण में सहायक कुलसचिव डॉ पीआर उरांव और सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति केरकेट्टा सहयोग दे रहे हैं. तकनीकी सेवा का संचालन मीडिया सेल के धर्मेंद्र रावल और उनके सहयोगी जय रावल के सहयोग से किया जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ें-10 अक्टूबर से बदलेंगे रेलवे के ये नियम, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

लॉकडाउन में कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन
डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएच सिद्दीकी ने बताया कि लॉकडाउन में कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रही है. ऑनलाइन परीक्षा से पहले सभी छात्रों को ऑनलाइन मॉक टेस्ट द्वारा दो दिनों का अभ्यास कराया गया. परीक्षा के प्रति छात्रों में काफी जागरूकता और रुचि देखने को मिल रही हैं. मॉक टेस्ट अभ्यास की वजह से छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा देखा जा रहा है. कॉलेज के पीजी और पीएचडी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा 12 से 21 अक्टूबर तक लेने की तैयारी कर ली गई है.

रोजगार के अवसर का मार्ग
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि एग्रीकल्चर, वेटनरी और फॉरेस्ट्री संकाय को ऑनलाइन माध्यम से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम को निर्बाध पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है. सत्र को नियमित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इससे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतर शिक्षा और रोजगार के अवसर का मार्ग सुगम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details